मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ/कंकरखेड़ा। जवाहरनगर में पथराव में सोनू की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मुख्य आरोपी भोला और बाकी की तलाश की जा रही है। वीडियो के आधार पर भी अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड जवाहरनगर में शनिवार देर शाम दो पक्ष में पथराव हुआ था। एक व्यक्ति सोनू के सिर पर ईंट लगी थी और अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई। अजय की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला और उसकी बहन संगीता, लज्जो और लज्जो के पति सनी के खिलाफ धारा 606/25 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने संगीता, लज्जो और सनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भोला और अन्य आरोपी फरार हैं। इनकी पहचान और तलाश के ल...