रामगढ़, अगस्त 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा जवाहरनगर स्थित ज्योति क्लब दुर्गा पूजा समिति ने मंगलवार को एक शोकसभा का आयोजन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा का नेतृत्व मुकेश राउत और श्रीनिवास अग्रवाल ने किया, जिसमें स्थानीय नागरिकों सहित समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। सभा में उपस्थित लोगों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुकेश राउत ने कहा कि गुरुजी ने अपना संपूर्ण जीवन झारखंड की भलाई, जल-जंगल-जमीन की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष में लगा दिया। उन्होने कभी अपने लिए नहीं, बल्कि हमेशा झारखंड के लिए जिया। उन्हीं की बदौलत आज हमारा झारखंड एक अलग राज्य के रूप में खड़ा है। सभा में मौजूद सभी लोगों ने गुर...