दुमका, नवम्बर 18 -- रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत जवारी मोड में गणेश ठाकुर के निजी आवास में एक दिवसीय सत्संग के लिए कर्माटांड़ से पधारे भजनानंद बाबा के गरिमामयी में उपस्थिति में संपन्न किया गया। भजनानंद बाबा ने कथा में कहा सत्संग श्रवण करने से मनुष्य के जीवन सफल हो जाता है एवं सभी पापों से मुक्त हो जाता है। मनुष्य इस लोक के सुखों के साथ-साथ पारलौकिक सुखों का भी आनंद प्राप्त करते हैं। तथा सत्संग माध्यम से मनुष्य ईश्वर की भक्ति प्राप्त करती है और उनके कर्मों के अनुसार से फल मिलता है। मानव का जीवन आनंदायी हो जाती है। कथा के पश्चात संध्या आरती वंदन किया गया एवं रात्रि सत्संग कथा का श्रवण कर कथा का समापन किया गया। समापन के पश्चात सत्संग श्रवण करने आए सत्संग प्रेमियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित सुर्यनारायण ठाकुर, गणेश ठाकु...