भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी करने के आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार को आरोपी को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले मंदिर से पीतल के सामान की चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखा था। शुक्रवार को वही आरोपी फिर से वहां पर घूमते हुए दिखा जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर उसने चोरी की बात कबूली है। उसने यह भी बताया है कि इससे पहले भी उसने चोरी की है। हाल के दिनों में जोगसर और बरारी थाना क्षेत्र स्थित मंदिर से पीतल के सामान की चोरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...