भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर में रविवार को मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर लोगों ने पीट दिया। आरोपी युवक को पोल से बांधकर पीटा गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि वह दुकानदार के घर से मोबाइल चोरी कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वहां से निकालकर थाने ले गई। तिलकामांझी थानेदार ने कहा कि आरोप पहले भी जेल जा चुका है। लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही। रविवार की रात तक मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने पर नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...