पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत। पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद अस्पताल में चिकित्सीय लापरवाही के मामले में आए जवाब से सीएमओ संतुष्ट नहीं है। मामले में कार्रवाई के संकेत मिले हैं जबकि पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को दी जा रही है। ताकि मिले निर्देशों के क्रम में अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा सके। बीते दिनों न्यूरिया थाना अंतर्गत एक दुकान पर माचिस लेने गई पांच साल की बालिका से गांव के ही 19 वर्षीय युवक ने दुराचार किया था। बाद में उसे जब अस्पताल लाया गया तो चिकित्सीय लापरवाही सामने आई थी। एसपी तक मामला पहुंचने के बाद इसे डीएम के संज्ञान में लाया गया था। डीएम ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा और सीएमओ डॉ. आलोक कुमार को बुला कर लापरवाही रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही दोनों से समन्वय से काम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीएमएस डॉ. रा...