पीलीभीत, नवम्बर 7 -- ऑनलाइन गड़बड़ी को भांप कर जीएसटी की टीम ने बरेली से पहुंच कर यहां बीते दिनों छापा मारा था। मौके पर 15 लाख की रकम बतौर जुर्माना जमा कराने के बाद अग्रिम दस्तावेजों के मिलान और अपना पक्ष रखने के लिए टीम ने कारोबारी को एक सप्ताह का वक्त दिया है। ताकि दस्तावेज लेकर बरेली पहुंच कर अपना पक्ष रख सकें। गुरुवार को जीएसटी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने अपनी टीम के साथ अमरिया में सिंह मोबाइल शॉप पर छापा मारा था। यहां कारोबारी अमनदीप सिंह से मोबाइल की खरीद और बिक्री संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा था। मिलान किया गया तो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यापारी ने पांच करोड की बिक्री की थी। पर टैक्स नियमानुसार नहीं दिया था। अन्य वित्तीय वर्षों का ऑडिट करने पर भी गड़बडी मिली। इस पर जीएसटी कमिश्नर सिंह ने बताया कि पंद्रह करोड़ की बिक्री के साप...