नई दिल्ली, मई 9 -- India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पूर्व भारतीय राजदूत विद्या भूषण सोनी ने पाक की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तान को विफल देश बताते हुए कहा कि यह आंतरिक अराजकता की वजह से प्रभावी ढंग से जवाब देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा, ''यह दुखद है कि पाकिस्तान ने अतीत से सबक नहीं सीखा है। पाकिस्तान जवाब देने की हालत में नहीं है, क्योंकि यह एक विफल देश है और इसे सभी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व निकायों ने दशकों से स्वीकार किया है। जब वे इसके लिए तैयार नहीं हैं तो वे कैसे जवाब देंगे? सरकार का कौन सा हिस्सा तैयार है? नागरिक सरकार नियंत्रण में नहीं है। आतंकवादी ताकतें सर्वोच्च शासन कर रही हैं।'' विद्या भूषण ने पाकिस्तान में खंडित शासन पर चिंता व्यक्त की, जहां नागरिक सरकार का नियंत्रण नहीं है, और आतंकी ताकतें...