नई दिल्ली, फरवरी 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के कुछ दिनों के अंदर ही वैश्विक स्तर की राजनीति को बदल दिया है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था को और बेहतर करने के लिए ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की तरफ रुख किया है। इसके जरिए ट्रंप अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों के ऊपर जवाबी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप प्रशासन के मुताबिक इस कदम को लेकर उनका मुख्य लक्ष्य अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना है। टैरिफ को लेकर ट्रंप ने गुरुवार को कार्यकारी आदेश पर अपने हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस ने इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी सरकार इन टैरिफ के जरिए 1 ट्रिलियन डॉलर के राजस्व की उम्मीद कर रही है। इसके जरिए अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नई तेजी मिलेगी। आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारा यह कदम बिल्कुल सीधा है, जो भी...