जामताड़ा, मई 8 -- जवाबी कार्रवाई की खबर मिलते ही जश्न में डूबे लोग बधाइयों का लगा तांता कुंडहित, प्रतिनिधि। पहलगाम में घटित नृशंस आतंकवादी घटना के जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी हमले की खबर मिलते ही कुंडहित मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोग जश्न में डूब गए हैं लोग एक दूसरे को बधाइयां देकर हिंदुस्तान जिंदाबाद औरआतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, विशेष कर युवाओं में खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी भारत के जवाबी कार्रवाई की खुले दिल से सराहना कर रही है। हालांकि युवाओं सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत को तब तक जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए जब तक एक भी आतंकवादी जिंदा है। लोगों ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हाफिज सईद और म...