रांची, अप्रैल 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफा मांगे जाने के बयान को लेकर सुर्खियों में आए नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 1956 में रेल दुर्घटना होने पर तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री, 1999 में रेल मंत्री के रूप में नीतीश कुमार और 2008 में मुंबई ब्लास्ट के बाद तत्कालीन गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में आज जब पहलगाम में कोई आतंकी 300 किलोमीटर चलकर आता है और वीभत्स घटना को अंजाम देता है तो आखिर जिम्मेदारी और जवाबदेही किसकी बनती है? ऐसी वीभत्स घटना पर अगर जवाबदेह लोग अपनी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं देते हैं, तो गैर जिम्मेदार लोगों को ही ...