देवघर, मई 29 -- देवघर। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान डीसी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और अपनी प्राथमिकताओं से सबों को अवगत कराया। मौके पर डीसी ने कहा कि अपने कार्यों के लिए समयबद्ध एक्शन प्लान हो तथा वस्तुनिष्ठ तथ्यों से अवगत रहें। उन्होंने कहा कि केवल कार्य करते रहना महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि समयबद्ध परिणाम देना जरूरी है। साथ ही योजनाओं एवं कार्यालय क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुए अधिकारी अपने स्तर से क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों के समस्याओं का निदान करें। इस दौरान डीसी ने सभी संबंधित विभागों से संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ...