बागपत, मई 28 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में जवान हो रहे बच्चों की मां का 20 साल छोटे शादीशुदा भांजे पर दिल आ गया। प्यार को परवान चढ़ाने के लिए दो सप्ताह पहले दोनों घर से फरार हो गए और राजस्थान के भिवाड़ी पहुंच गए। पुलिस ने एक होटल से दोनों को बरामद कर लिया और थाने ले आई। पता चलने पर परिजन भी थाने पहुंच गए। महिला के बेटा-बेटी रातभर मां से घर चलने की गुहार लगाते रहे। पुलिस ने बरामद महिला के न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए। पुलिस बयानों का अवलोकन करने में लगी है। सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी पड़ौसी गांव के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद महिला का अपनी बहन के यहां आना-जाना शुरू हो गया। बताया जाता है कि इसी दौरान महिला का उम्र में करीब 20 साल छोटे रिश्ते के भांजे के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। परिजनो...