गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- रेवाड़ी। गांव हरचंदपुर में शुक्रवार शाम वायुसेना के जवान 31 वर्षीय रोहित कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थ्ति लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी। रोहित कुमार वायुसेना में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। वे वायुसेना के दिल्ली के अर्जनगढ़ कार्यालय में तैनात थे। गुरुवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। वायुसेना के 15 अधिकारियों की टीम शुक्रवार को पार्थिव शरीर को लेकर उनके गांव पहुंची। गांव की सीमा पर सैकड़ों युवाओं के बाइक सवार काफिले के साथ उन्हें घर तक ले जाया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी साक्षी, माता गीता देवी, दादा मोहन लाल, दादी रामेश्वरी, 3 वर्षीय पुत्री सिंहा, छोटे भाई मोहित व बलराम मौजूद थे। परिवार में मातम छाया हुआ था और सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुल...