गंगापार, मई 23 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र में घराती-बाराती को शांत कराना एक सेना के जवान को भारी पड़ गया। दूल्हा पक्ष के लोगों ने आर्मी में तैनात महेंद्र यादव की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल महेंद्र का इलाज आर्मी अस्पताल में चल रहा है। सूचना के बाद नवाबगंज पुलिस घटना का कारण तलाशने में जुट गई है। हरबंशपुर टेकी पट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ निवासी मनोज कुमार यादव ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर देकर आपबीती सुनाई। तहरीर के मुताबिक 17 मई को मनोज कुमार का भाई महेंद्र यादव अपने छोटे भाई जीतू यादव की साली के शादी में ग्राम कासिमपुर झरहा आया था। बारातियों को पानी पिलाने की व्यवस्था चल रही थी। इसी बीच बारात पक्ष व घराती पक्ष के बीच पानी पिलाने के मामले में आपस में कहासुनी होने लगी। तभी दुल्हा पक्ष का भाई जय सिंह यादव, उदय राज यादव, गया प्रसाद या...