मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- पीएसी के जवान के शव को पुलिस द्वारा सलामी के बाद गमगीन माहौल में सपुर्द-ए-खाक किया गया। कस्बे के सठेड़ी रोड निवासी पीएसी के जवान गुलजार की लखनऊ में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जवान का शव शनिवार सुबह उनके आवास पर पहुंचा। जहां जवान के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जवान के शव को कब्रिस्तान ले जाया गया। जहां पुलिस ने जवान के शव को सलामी दी। बड़े ही गमगीन जवान के शव को सपुर्द-ए-खाक किया गया। जवान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...