गंगापार, जून 13 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर इलाके के सारंगापुर स्थित एक आर्मी जवान के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने घर के अंदर से लाखों रुपए के जेवर और नकदी पार कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब आर्मी जवान के भाई ने घर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घूरपुर थाना क्षेत्र के सारंगा पुर गांव निवासी सर्वेश मिश्रा के भाई कृष्ण कुमार मिश्र आर्मी में है। इस समय उनकी तैनाती मेरठ स्थित आर्मी वेस में है। इस समय उनका पूरा परिवार मेरठ में ही रहता है। सारंगापुर स्थित उनके मकान में ताला बंद था। गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ घर से सोने चांदी के लाखों के जेवर और पच्चीस हजार नकदी पार कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब घर लोग जगे तो नजारा देख ...