बागपत, जुलाई 14 -- ललियाना गांव के रहने वाले जवान के पिता ने पुलिस पर सट्टेबाजी के झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए एसपी से लेकर डीआईजी तक को शिकायती पत्र भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ललियाना निवासी फौजीराम ने आरोप लगाया कि गत 11 मई को वह गांव में ही जाकिर नामक व्यक्ति से बातचीत कर रहा था, तभी बाइक पर आए दो पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन बिठाकर ललियाना पुलिस चौकी ले गए। वहां कुछ घंटे रखने के बाद उसे चांदीनगर थाने में बंद कर दिया गया। फौजीराम का कहना है कि उसे करीब 24 घंटे थाने में रखा गया। इसके बाद उसके खिलाफ सट्टेबाजी का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। फौजीराम ने अपने पत्र में लिखा है कि वह एक शांतिप्रिय व्यक्ति है और उसका इस कथित अपराध से कोई लेना-देना नहीं है...