बिहारशरीफ, मई 20 -- गांव पहुंचकर चिराग ने दी दिवंगत जवान सिकंदर को श्रद्धांजलि कहा-परिवार की जिम्मेदारी समाज और सरकार दोनों की चिराग ने उठाया जवान के परिवार की मदद का बीड़ा, बच्चे को लिया गोद सरकारी नौकरी और सैनिक स्कूल में दाखिला की मांग को लेकर चिराग ने दिए निर्देश फोटो: चिराग: बिंद प्रखण्ड के उतरथु गांव में मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान। बिंद (नालंदा), निज संवाददाता। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान मंगलवार को बिंद प्रखंड के उतरथू गांव पहुंचे। उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए जवान सिकंदर रावत को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ जमुई सांसद अरुण कुमार भारती, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, लोजपा (आर) के प्रदे...