गंगापार, दिसम्बर 2 -- सेना के जवान विवेक सिंह की हत्या ने पूरे करछना क्षेत्र को शोक और आक्रोश से भर दिया है। मंगलवार की सुबह ठीक ग्यारह बजे जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो वातावरण मातम से भर गया। विवेक कुछ दिनों की छुट्टी लेकर वैवाहिक कार्यक्रम में आए थे, लेकिन ओवरटेकिंग विवाद में पांच लोगों की बेरहम पिटाई ने उनका जीवन छीन लिया। परिवार इस दर्दनाक सच को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा कि जो बेटा, पति और पिता हंसते हुए घर से निकला था, वह ताबूत में लौट आया। घर पहुंचते ही परिवार का विलाप रुकने का नाम नहीं ले रहा था। सेना के जवानों ने विवेक को गॉड ऑफ ऑनर की सलामी देकर अंतिम सम्मान दिया। यह क्षण इतना मार्मिक था कि वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। पिता उमाकांत सिंह बार-बार आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते रहे। ग्रामीण भी आवाज ...