बागपत, नवम्बर 26 -- दोघट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति बीएसएफ में है। वह अपने बच्चों के साथ यहां रहती है। मंगलवार को वह घर में अकेली थी उसके देवर व ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिससे उसके कपड़े फट गए। महिला ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसपर फावड़े से वार किया लेकिन वह बच गई। महिला ने देवर व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके देवर व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...