रांची, मई 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। असम राइफल्स में पदस्थापित जवान कामेश्वर महतो की पत्नी से फर्जी दस्तावेज के नाम पर जमीन बेचकर 35 लाख रुपए की ठगी हो गई। चंदाघासी निवासी सुरुचि देवी ने ननकू महतो, इंद्र कुमार और बैजनाथ महतो के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि तुपुदाना में छह डिसमील जमीन ननकू से सितंबर 2023 में खरीदी थी। ननकू और उसके बेटों ने बताया था बंटवारे के बाद यह जमीन उनके हिस्से आई है। इसका दखल कब्जा भी है। इसके बाद ननकू को उसने 35 लाख रुपए दे दिए। पैसे लेकर आरोपी ने चहारदीवारी नहीं कराई। वह खुद से दीवार उठाने गए तो कुछ लोगों ने निर्माण रोक दिया। पता चला कि जमीन ननकू की नहीं है। पैसे वापस देने से भी आरोपियों ने इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...