महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के बीओपी चंडीथान के जवानों ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, सामुदायिक भवन में स्वच्छता के बारे में जागरुकता अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक किया। चंडीथान के इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि गांव में रैली निकाली गई और स्वच्छता के बारे में नारे लगाकर स्थानीय लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। आसपास स्वछता रखने को बताया गया। जवानों ने बच्चों को अपने आपको स्वछता रखने तथा भारत सरकार की इस मुहिम को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा उपयोग में लाने के लिए बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...