घाटशिला, जुलाई 27 -- घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय के एनसीसी इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस पर एक समारोह आयोजित कर पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्र के नायकों की तस्वीर बनानी थी, वहीं भाषण प्रतियोगिता का विषय था देशभक्ति के मायने। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने की। इस दौरान सर्वप्रथम कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद प्राचार्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस की महत्ता को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों ने जिस वीरता के साथ कारगिल फतह किया उस पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। हम सभी नागरिकों को भी अपने अपने दायित्वों का निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देशभक्ति का परिचय देना चाहिए। ...