पिथौरागढ़, दिसम्बर 20 -- पिथौरागढ़। एएचटीयू, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम ने एसएसबी 55वीं बटालियन ऐचोंली में जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों व कर्मचारियों को एनडीपीएस एक्ट के बारे मे जानकारी दी, कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की बरामदगी होने पर वे एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कानूनी प्रावधानों के आधार पर जानकारी दे सकते है। बाद में उन्होंने कर्मचारियों को साइबर अपराध, महिला अपराध, बाल अपराधों से संबंधित कानूनों के बारे में अवगत कराया। यहां हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल विपिन ओली, कांस्टेबल गोविन्द रौतेला, हेड कांस्टेबल प्रेम बल्लभ छिमवाल, कांस्टेबल निर्मल किशोर, कांस्टेबल महेन्द्र महर, कांस्टेबल सौरभ मेर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...