संभल, नवम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र स्थित हिन्द स्टेडियम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स सैनिक सम्मेलन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जवानों को प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड्स मुरादाबाद डिवीजन राम नारायण रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा अधिकारी सम्भल डॉ. नीरज शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कमांडेंट होमगार्ड्स सम्भल ज्ञान प्रकाश ने किया। ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य जवानों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से जागरूक बनाना है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। साथ ही त...