प्रयागराज, जनवरी 15 -- आर्मी दिवस के मौके पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सेना के जवानों को नमन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने बताया कि आजाद भारत में पहले फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने थल सेना के पहले कमांडर इन चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला था। इस उपलक्ष्य में 15 जनवरी को भारतीय थल सेना स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश इस बार 78वां थल सेना स्थापना दिवस मना रहा है। भारतीय थल सेना विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना के तौर पर जानी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...