अलीगढ़, मई 15 -- फोटो: अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रामघाट रोड स्थित 38वीं बटालियन पीएसी में बुधवार को सेनानायक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देशन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में आयोजित हो रहे विभिन्न प्रकार के कोर्सों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें अलीगढ़ से आए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों के अलावा करियर, कौशल विकास कार्यक्रम, उद्यमशीलता नीति, रोजगारपरक, व्यवसायपरक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जवानों को प्रेरित व जागरूक किया। इस मौके पर उपसेनानायक राजकुमार, सहायक सेनानायक मोनिका यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...