गिरडीह, जून 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीपी साईडिंग यूनिट में तैनात जवान के साथ कोयला चोरों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। यह प्राथमिकी महेशलुण्डी निवासी सीसीएल बनियाडीह कोलियरी के अवर सुरक्षा निरीक्षक मनोज सुण्डी की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परातडीह निवासी मो अरमान अंसारी, परातडीह हरिजन टोला निवासी राजन दास, डुमरी (बेटा का नाम राज व कृष), पतरोडीह निवासी मो विक्की, मो बंटी अंसारी व मो बेलाल अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अन्य 40-50 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है। क्या है मामला : दरअसल 31 मई की रात्रि पाली के दौरान सीपी साईडिंग यूनिट में बुढ़ियाखाद निवासी मो समसुल एवं चिलगा निवासी सुनिल कुमार नामक जवान तैनात थे। इन दोनों के साथ क...