घाटशिला, जुलाई 27 -- घाटशिला। कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर घाटशिला पूर्ब सैनिक / अर्द्धसैनिको द्वारा एक सांस्कृतिक का रंगा रंग कार्यक्रम मऊ भंडार स्थित कॉपर क्लब में रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के आगमन के समय फूलों से उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि समीर मोहंती ने शाहिद बेदी पर माल्यार्पण की। इस मौके पर घाटशिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत ओर नृत्य से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। सभी छात्र छात्राओं समान पत्र दे कर सम्मानित की गई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कारगिल ...