लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग स्थित श्री बाबा नींब करौरी जी वेद विद्यालय ने आतंकी हमलों से देश की सुरक्षा और जवानों की रक्षा, कुशलता के लिए श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। श्री संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर ट्रस्ट की ओर से संचालित विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने मां दुर्गा की प्रसन्नता के लिए पाठ के बाद हवन किया। साथ ही प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत, अमोघ शिव कवच, श्रीशत्रुंजय हनुमत् स्त्रोतम, श्रीसंकटनाशन गणेशस्त्रोत, श्री विष्णु सहस्रनाम आदि का भी सामूहिक पाठ करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वेद विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रकांत द्विवेदी, अध्यापक गोविन्द कुमार शर्मा, उमेश पाठक, श्याम शंकर द्विवेदी समेत कई अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...