छपरा, जून 24 -- पुलिस लाइन में सीनियर एसपी ने जवानों के परेड की सलामी ली एसपी, हेड क्वार्टर डीएसपी व रक्षित डीएसपी पुलिस लाइन मैदान में थे मौजूद छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा पुलिस लाइन में महिला व पुरुष जवानों के परेड की सलामी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को ली। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष जवानों के लिए परेड सबसे जरूरी होता है। वह अनुशासन और कर्तव्य बोध का हिस्सा है। परेड से स्मार्टनेस बढ़ती है। जवानों को समय-समय पर परेड में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका फिजिकल फिटनेस बना रहे। उन्होंने बताया कि फिटनेस ग्राउंड में एक वर्दीधारी जवान केवल सावधान विश्राम यानी कि परेड करना नहीं सीखते हैं। बल्कि उन्हें कैसे वर्दी पहननी है, कैसे चलना है और कैसे बात करना है, कैसे अपने सीनियर को सम्मान देना है - ये सारी बातें परेड से ही पता चलती हैं। परेड म...