नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- सुहेल हामिद नई दिल्ली। किसी शायर ने कहा है....सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां, जिंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां। घुमक्कड़ी के शौकीन भारतीयों पर यह शेर पूरी तरह फिट बैठता है। क्योंकि, भारत आने वाले दुनिया के तमाम देशों के पर्यटकों के मुकाबले भारतीय पर्यटक जवानी के दिनों में दुनिया घूमने पर यकीन रखते हैं। पर्यटन मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में भारत आने वाले 36.76 फीसदी विदेशी पर्यटक 24 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के थे। वहीं, विदेश घूमने जाने वाले इस आयु वर्ग के भारतीय पर्यटकों का प्रतिशत 49.03 फीसदी था। यानी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारतीय युवा अवस्था में घूमने में यकीन रखते हैं। विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या में 11% का इजाफा वर्ष 2024 में 99 लाख 51 हजार विदेशी पर्यटक भारत आए थे। व...