नवादा, अगस्त 12 -- कौआकोल, एक संवाददता प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत के जवाड़ गांव वासियों को आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हो सकी है। पगडंडियों के सहारे ही आवागमन करना पड़ता है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह गांव आज भी दिन दुनिया से पूरी तरह से कटा हुआ है। देश की आजादी के वर्षों बाद भी गांव के लोग हर तरह की मुलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित हैं। गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है। इसके बाद की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को नदी पार कर दूर के दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। छोटे छोटे बच्चों को दूर के दूसरे गांवों स्थित विद्यालयों में भेजना अभिभावकों के लिए काफी कष्टकर है। चूंकि उनके गांव से दूसरे गांवों तक जाने आने के लिए न तो को सुगम रास्ता है और न ही संसाधन। बच्चों को किताब का बोझ लेकर पैदल चलकर विद्यालय जाना होता है। ग...