रुद्रप्रयाग, अगस्त 20 -- जनपद में हो रही झमाझम बारिश और इसके बाद निकल रही तेज धूप से अब सड़कों पर इसका असर दिखने लगा है। रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास में कई जगहों पर भू-धंसाव हो रहा है जिससे लगातार मुश्किलें बढ़ सकती है। जबकि केदारनाथ हाईवे भी सेमी के पास अब भी खतरा पैदा कर रहा है। यहां नदी से लगातार कटाव जारी है। मुख्यालय स्थित जवाड़ी बाईपास के मध्य स्थल पर लगातार भू-धंसाव हो रहा है। बीते दिनों पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग तीन दिनों तक बंद रहा। जबकि पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पार्क के करीब हाईवे पर धंसाव हो रहा है। सड़क पर अलग-अलग स्थानों पर हो रहे धंसाव से लगातार मुश्किलें बढ़ रही है। इस सड़क पर पूर्व में भी कई बार धंसाव हुआ किंतु स्थाई ट्रीटमेंट आज तक नहीं हो सका है। एक ओर नदी किनारे से पहाड़ी पर कटाव जारी है तो वहीं दूसरी ओर दरकती प...