रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 8 -- बीते दिनों हुई बारिश से मुख्यालय स्थित जवाड़ी बाईपास पुल की एक तरफ की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण बाईपास से आवाजाही दूसरे दिन भी ठप रही। बाईपास पर वाहनों का आवागमन बंद होने से सभी वाहनों मुख्य बाजार से आवाजाही कर रहे हैं, जिससे यहां कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी जवाड़ी बाईपास से वाहनों की आवाजाही बंद रही। जबकि पुल के एप्रोच रोड़ के दुरुस्त करने का काम जारी है। मुख्य बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ने से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मार्ग के सुचारु होने तक तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व केदारघाटी के लिए वाहनों का आवागमन नगर से बेलनी पुल होते हुए संचालित किया जा रहा है। जबकि ऋष...