रुद्रप्रयाग, अगस्त 27 -- मुख्यालय स्थित जवाड़ी बाईपास पर हाईवे पर लगातार धंसाव हो रहा है, जिससे अब भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। इस भू धंसाव वाले क्षेत्र का जल्द स्थाई ट्रीटमेंट न किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि एनएच लोनिवि द्वारा टीएचडीसी से इस क्षेत्र का तकनीकी टीम से सर्वे भी करा लिया गया है। साथ ही एनएच ने दरारों में मिट्टी भरते हुए मार्ग को समतल करने का काम शुरू कर दिया है। बीते कई सालों से रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास में धंसाव हो रहा है। इस साल अच्छी बारिश होने से इस मार्ग पर धंसाव का स्तर काफी बढ़ गया है। अलग अगल स्थानों पर सड़क पर बड़ी दरारें पड़ी हैं। जबकि कुछ स्थानों पर सड़क दो हिस्सों में बंट गई है, जिससे यहां दुर्घटना का खतरा बना है। पैदल चलने वाले लोग भी यहां चलने से डर रहे हैं जबकि वाहनों की निरंतर आवाजाही हो रही है। ...