रुद्रप्रयाग, जून 19 -- भरदार क्षेत्र में निर्माणाधीन जवाड़ी-कोटली-बांसी मोटरमार्ग का निर्माण पूर्ण न होने क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। मोटरमार्ग के अभाव में कोटली व बांसी के ग्रामीणों को 5 से 10 किमी तक पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। पूर्व में कई बार ग्रामीण धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं किंतु अभी तक शासन-प्रशासन एवं विभागीय स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। सामाजिक कार्यकर्ता सूरत सिंह बिष्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि जवाडी-कोटली-बांसी मोटरमार्ग को लेकर ग्रामीण पिछले 20 वर्षो से मांग करते आ रहे है। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने वर्ष 2008 में उक्त मोटरमार्ग की घोषणा की थी। जिसके बाद वर्ष 2016 में वन विभाग की स्वीकृति मिली थी। उक्त मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पिछले 7 वर्षों से कछुआ गति से चल रहा ह...