अलीगढ़, सितम्बर 20 -- जवां, संवाददाता। गांव फरीदपुर में पिछले 15 दिन से फरीदपुर गांव में खेतों की सिंचाई करने के लिए लगे ट्यूबल का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। इस ट्रांसफार्मर से 5 ट्यूबल को बिजली की आपूर्ति की जाती है। किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। पिछले 15 दिन से किसान परेशान हैं। उनके खेतों की फसल सूख रही है। जबकि किसान ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभाग के कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही बल्कि बिजली विभाग के कर्मचारी कहते हैं कि नया ट्रांसफार्मर तभी मिलेगा जब जेब खर्चे के लिए 5000 रुपए दो वरना ये ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा।इसके चलते किसान बहुत परेशान हैं। उनका कहना है कि उनकी खड़ी धान की फसल बिना सिंचाई के खराब हो रही है किसानों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि अगर ...