अलीगढ़, नवम्बर 13 -- जवां में वृद्धा के सिर में लगी थी गोली परिजन सड़क हादसा समझते रहे , ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को दिखी गोली जवां, संवाददाता। इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके सिर से खून बह रहा था। उन्हें लगा कि किसी वाहन की टक्कर से उनके सिर में चोट लगी है। वे शॉल बांधकर उन्हें छेरत के पृथ्वीराज अस्पताल ले गए। वहां से उनको जेएन मेडिकल रेफर कर दिया गया। चंद्रावती बेहोश थी। वेंटीलेटर न मिलने के चलते वहां से उन्हें वरुण ट्रामा सेंटर में ले आए। डॉक्टरों ने सिर पर बंधी शॉल को हटाया। जैसे ही ऑपरेशन की तैयारी करने लगे, तभी गोली दिख गई। तब जाकर पता चला कि महिला को किसी ने गोली मारी है। इसके बाद परिजनों ने देररात 11 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रात में ही फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर जांच कराई गई। लेकिन, हमला...