अलीगढ़, नवम्बर 29 -- जवां, संवाददाता। जवां नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी डॉक्टर अनामिका सिंह ने नगर पंचायत की जमीन पर बुलडोजर चलवाकर करीब 200 वर्ग गज जगह कब्जा मुक्त कराई। इस जमीन पर जवां नगर पंचायत निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सत्येंद्र पाल सिंह ने यह कहते हुए आरोप लगाया है कि यह जमीन हमें 1977 में ग्राम प्रधान मुंशीलाल शर्मा ने आवंटित की थी। जब से हम इस जमीन पर काबिज हैं । कल देर शाम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने इस पर बुलडोजर चलवा कर कब्जा मुक्त कर दिया । प्रमोद कुमार अपने बीवी बच्चों को लेकर प्लॉट पर धरना देने बैठ गए और कहने लगे यह जमीन हमारी है। वहां पहुंचे प्रतीक गुप्ता लेखपाल ने बताया गाटा संख्या 482 में लगभग 22 बीघा जमीन नगर पंचायत की है, जिसमें नगर पंचायत का ऑफिस था और बाकी खाली एरिया पड़ा हुआ है, इस जमीन में से लगभग पांच बीघा उल्फत...