अलीगढ़, फरवरी 28 -- जवां में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर 10 की हालत बिगड़ी -कासिमपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती -एफडीए की टीम ने पैंठ बाजार से कुट्टू आटे के भरे नमूने फोटो- अलीगढ़। जवां। शहरी क्षेत्र में कुट्टे आटे से बने पकवान खाने के बाद अब जवां में इस तरह के पकवान खाने से 10 लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए जवां सीएचसी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद शुक्रवार को एफडीए की टीम ने कुट्टू के आटे के नमूने भरे। थाना जवां के कस्बा कासिमपुर पावर हाउस की पैठ कॉलोनी स्थित एक प्रोविजन स्टोर से स्थानीय लोगों ने कुट्टू का आटा खरीदा था। जिसके बाद घर में पूड़ी व व अन्य पकवान बनाए। इन पकवानों के खाने के बाद ही स्थानीय सीमा, भारती, आरती, संतोष, ज्योत...