अलीगढ़, जून 28 -- जवां, संवाददाता। थाना जवां क्षेत्र के अनूपशहर-अलीगढ़ रोड स्थित बाईपास पर इको कार और मैक्स बोलेरो की जबर्दस्त भिड़ंत में इको कार के परखच्चे उड़े गए। हादसे में कार में सवार चालक एवं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य अन्य 9 सवारियां घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना जवां पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना क्वार्सी के सुदामापुरी से एक बच्ची का मुंडन कराने के लिए भोला शंकर सक्सेना का परिवार सुबह ईको कार में सवार होकर गंगाजी जा रहा था। जैसे ही कार जवां बाईपास स्थित मैक्स हॉस्पिटल के पास पहुंची तभी सामने से आ रही प्लाईवुड बोर्ड से भरी टाटा मैक्स बोलेरो ने ...