अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जवां नहर में डूबे दिव्यांग का शव चार दिन बाद सिकंदराराऊ नहर में मिला। वह घर से दवा लेने कासिमपुर पावर हाउस गया था। तभी उसने जवां नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव लौहरा निवासी राजवीर सिंह किसान था। परिवार में पांच बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार वह दिव्यांग था। बीते 11 जुलाई को ई-रिक्शा में बैठकर कासिमपुर दवा लेने आया था। वह जवां नहर के पुल पर बैठा था। इसी बीच उसने नहर में छलांग लगा दी। परिजनों ने गोताखोरों से काफी तलाश कराया,लेकि न कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार को सिकंदाराऊ के पास नहर में शव उतराता मिल गया। उधर खबर मिलते ही परिजन व थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। परिजनों ने शव की शिनाख्त राजवीर के रूप में कर ली। म...