नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्लैमर की दुनिया में जवां दिखने की होड़ सेहत पर भारी पड़ने लगी है। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत के बाद बहस तेज हो गई है कि एंटी-एजिंग दवाएं और ट्रीटमेंट कहीं मौत का कारण तो नहीं बन रहे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह एंटी-एजिंग दवाओं और ट्रीटमेंट का सहारा ले रही थीं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि उम्र बढ़ने को रोकने का दावा करने वाली ये दवाएं शरीर के भीतर धीरे-धीरे जहर की तरह असर करती हैं। इनके कारण दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसके लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दवाओं में रैपामाइसिन, मेटफॉर्मिन, मेथलीन ब्लू और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरपी शामिल हैं। इस तरह पहुंचाती हैं दिल को नुकसान दवा दिल पर असर र...