आरा, जनवरी 24 -- शाहपुर, निसं। शाहपुर की पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने जवईनिया गांव में नदी के कटाव के कारण गंगा नदी में विलीन होने के बाद फिर दोबारा कटाव की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को पत्र भेजा है। भाजपा की पूर्व विधायक मुन्नी देवी के अलावा भाजपा नेता भुअर ओझा गंगा नदी के कटाव से जवईनिया व आसपास के गांवों बचाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि गंगा नदी की तीव्र धारा के कारण जवईनिया गांव कटाव के कारण अब पूरी तरह गंगा में विलीन हो चुका है। बक्सर-कोईलवर तटबंध पर आज भी शरणार्थी बनकर रह रहे हैं । इसके बाद अब भुसौला, चक्की नौरंगा, दामोदरपुर, गंगापुर समेत आसपास के गांवों को भी गंगा के कटाव के कारण विलीन होने का खतरा है। इसे बचाने के लिए सरकार को जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के सहयोग से युद्ध स्तर पर बोल्डर पिचिंग, बां...