आरा, दिसम्बर 26 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता शीतलहरी के बीच शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा ने मानवता की मिसाल पेश की है। शुक्रवार को विधायक ने दामोदरपुर बांध पर शरण लिए जवईनिया गांव के गंगा कटाव से बेघर हुए परिवारों के बीच पहुंच कर वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से पीड़ित परिवारों को केवल गर्म वस्त्र का ही वितरण नहीं किया बल्कि खुद से लोगों के शरीर पर ओढ़ाया। पीड़ितों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं भी सुनी। विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि विस्थापन के मुद्दे को जल्द ही सरकार व उच्चाधिकारी के समक्ष रखकर हल कराएंगे। मौके पर मुखिया मनोज ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू तिवारी,पूर्व प्रखंड प्रमुख झुन्नू ओझा, श्रीनिवास शाह, रंटू ठाकुर, मनोज शाह धीरेंद्र राय, मैनेजर राय, बिंटेश पासवान, गणेश यादव सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...