आरा, जुलाई 26 -- -भाकपा माले ने जवईनिया में काटाव और बाढ़ के सवाल पर दिया धरना -गंगा के किनारे कंक्रीट का ठोकर बांध बने और पीड़ितों को जमीन मिले आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव में गंगा से हो रहे कटाव और जिले की उत्तरी दिशा में बाढ़ के सवाल पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष भाकपा माले ने धरना दिया। धरना में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद भी शामिल हुए। सांसद ने कहा कि जवईनिया गांव के विस्थापितों को बसाने के लिए जमीन मिले, कटाव पीड़ितों को क्षति के अनुरूप मुआवजा मिले, मछली पालन व परवल की खेती में हुई क्षति का मुआवजा, कृषि कार्य के लिए ब्याज मुक्त लोन, रोजगार की व्यवस्था और अगले छह महीने तक खाने की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं बड़हरा, आरा सदर व कोईलवर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ राहत तेज करने, ठोकर बांध के निर्माण में हुई...