आरा, सितम्बर 27 -- -सांसद सुदामा प्रसाद और राज्य सचिव कुणाल ने कटाव पीड़ितों को राहत व पुनर्वास पर उठाया सवाल आरा/शाहपुर, एक संवाददाता। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव के कटाव पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना। उनके साथ राज्य सचिव कुणाल, सांसद सुदामा प्रसाद और काराकाट विधायक अरुण सिंह, डुमरांव विधायक अजित कुमार सिंह व अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन समेत कई नेता मौजूद थे। कटाव स्थल जवइनिया व नौरंगा गांव के लोगों और बांध पर रह रहे लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का जाना। भट्टाचार्य ने कहा कि ढाई महीने में कटाव पीड़ितों के जमीन-मकान की सूची भी पूरी नहीं हुई। कटाव पीड़ितों को लाभ दिलाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी। जमीन के बदले जमीन, मकान के बदले मकान की मांग होगी। लोगों के लिए डॉक्टर, एम्बुलेंस औ...