चाईबासा, अक्टूबर 5 -- चाईबासा,संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा है कि जल स्रोत व जल भंडार आदि का किसी भी परिस्थिति में अतिक्रमण न हो। क्षेत्रफल के अनुरूप जल भंडार, जल स्रोत, नदी, तालाब, डैम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह निर्देश शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अंचलाधिकारियों की उपस्थिति में जल भंडार, नदी-तालाब, जल निकाय आदि पर अतिक्रमण से संबंधित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने जिले के 18 अंचल कार्यालयों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन का क्रमबद्ध अवलोकन किया। उन्होंने जल स्रोतों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी अंचल अधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत स्थित तालाब एवं डैम का लोकेशन आधारित समेकित प्रति...